पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमत कम करने कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ADM को सौंपा ज्ञापन

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की दर हो गई 27 फीसदी कम

कोरबा, 02 दिसम्बर । केन्द्र की भाजपा सरकार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रुड आयल की कीमतों के अनुसार पेट्रोल, डीजल एवं रसोईगैस का भाव तय करती है। जब पेट्रोलियम कच्चा तेल का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ता है तो देश में तुरंत पेट्रोल, डीजल एवं रसोईगैस का भाव बढ़ा दिया जाता है, लेकिन जब क्रुड आयल का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कम होता है तो पेट्रोल, डीजल एवं रसोईगैस का भाव कम नही किया जाता।


आज जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण द्वारा संयुक्तरूप से महामहिम राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की दर 27 फीसदी कम हो गयी है, लेकिन पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस का भाव जस का तस बना हुआ है। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति मान. श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से ज्ञापन में सादर अपील करते हुए निवेदन किया है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत कम होने के कारण पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में भी कम करने केन्द्र सरकार को दिशा निर्देश जारी करें, ताकि आम जनता को राहत मिल सकें। ज्ञापन में कहा गया है कि एक ओर मंहगाई से आम जनता परेशान है। ईधनों की दर में कमी होने से आम जनता का जीवन थोड़ा सरल हो जायेगा। अतः इस ओर संज्ञान लेकर केन्द्र सरकार को दिशा निर्देश जारी करें।


ज्ञापन देने वालो में नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र वासन, महामंत्री बी एन सिंग, निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राठौर, एल्डरमेन बच्चू मखवानी, हृदय शंकर यादव आदि उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]