DHAMTARI : पुलिस अधीक्षक ने किया थाना मगरलोड का आकस्मिक निरीक्षण

इस दौरान एसपी ने रजिस्टरों तथा शासकीय सामानों एवं जप्त सामानों को साफ सफाई रखने दिए सख्त निर्देश

लंबित शिकायत,लंबित अपराध,लंबित मर्ग,लंबित चालान को भी तत्काल निराकरण करने के लिए निर्देश

धमतरी, 01 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर थाना मगरलोड का आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे। थाना मगरलोड का आकस्मिक निरीक्षण कर जप्ती सामान,रोजनामचा, जरायमों,अपराधियों की समीक्षा , आकस्मिक मृत्यु प्रकरण,लंबित शिकायतों आदि की समीक्षा कर दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया। साथ ही बंदूक लाइसेंस , पेंशनदार,आर्म्स की भी बारीकी से निरीक्षण की गई। एवं लंबित शिकायत,लंबित अपराधों,एवं लंबित मर्ग को भी तत्काल निराकरण के निर्देश दिया गया।

थाना परिसर तथा कार्यालय कक्षों का निरीक्षण कर वहां रखी सामग्रियों को देखा गया एवं साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान सभी दस्तावेज एवं थाने में अन्य समानों का रखरखाव दुरूस्त पाया। पुलिस अधीक्षक ने थाना के निरीक्षण में संतोषजनक पाये। एवं कुछ कमियों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक राजेश जगत, सउनि. डी.एस. नेताम एवं थाना मगरलोड के अधिकारी – कर्मचारी मौजूद उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]