दंतेवाड़ा,30 नवंबर। जिले के कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत के टेटम में मंगलवार को बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर उनको प्रोटीन पाउडर, लैक्टोजेन पाउडर, सिरप, गोली वितरण किया गया, साथ ही मलेरिया की भी जांच की गई।उक्त शिविर में 03 गर्भवती माता, 08 पोषक माता, 06 माह से 03 वर्ष तक के 16 बच्चे, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के 22 बच्चे, कुल 49 हितग्राही लाभान्वित हुए। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं को भाजी, कैल्शियम, आयरन गोली खाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी वरुण नागेश, चिरायु दल के कर्मचारी व महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी अन्य उपस्थित रहे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]