भारत ने मालदीव को सौ मिलियन अमरीकी डॉलर की वित्‍तीय सहायता प्रदान की

नई दिल्ली,30 नवंबर। भारत ने मालदीव को सौ मिलियन अमरीकी डॉलर की वित्‍तीय सहायता प्रदान की है। द्वीप -समूह के इस देश में कठिन आर्थिक स्थिति पर काबू पाने के लिए बजट के रूप में वित्‍तीय सहायता का इस्‍तेमाल किया जायेगा। यह सहायता बिना किसी शर्त के लिए दी गयी है और मालदीव इसका आर्थिक बहाली के लिए अपनी समझ-बूझ के आधार पर उपयोग करेगा।

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने वित्‍त्तीय सहायता प्रदान करने के समारोह को वर्चुअल रूप से सम्‍बोधित करते हुए कहा कि यह वित्‍तीय सहायता मालदीव को तीव्र आर्थिक विकास की गति में आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होगी। भारत द्वारा प्रदान की गयी वित्‍तीय सहायता से दोनों देशों के बीच सम्‍बन्‍धों में लचीलापन और विश्‍वसनीयता का पता चलता है। आज प्रदान की गयी वित्‍तीय सहायता इस बात का प्रमाण है कि भारत, मालदीव सरकार और वहां की जनता के साथ सहयोग करता रहेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]