जिला स्तरीय युवा उत्सव रायपुर में संपन्न

रायपुर,30नवंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबे कॉलोनी रायपुर में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, विवेकानंद एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत के साथ प्रारंभ किया गया।

जिले के प्रत्येक विकासखंड से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से  विभिन्न विधाओं पर दो आयु वर्ग समूह 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में किया गया जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत एकांकी नाटक, शास्त्री गायन हिंदुस्तानी शैली, शास्त्री गायन कर्नाटक  शैली, सितार वादन , बांसुरी वादन,  तबला वादन,  वीणा वादन,  मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन ,मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य,ओडिसी  शास्त्री नृत्य, भरतनाट्यम शास्त्री नृत्य ,कत्थक शास्त्री नृत्य, कुचिपुड़ी शास्त्री नृत्य, वक्तव्य  कला शास्त्री नृत्य, के साथ साथ सुआ नृत्य, पंथी नृत्य ,कर्मा नाचा, सरहुल नाचा

बस्तरिया लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भंवरा, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद तत्कालिक एवं समसामयिक विषयक,  क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, आयोजित किया गया। समापन समारोह एवं पारितोषिक/पुरस्कार वितरण आकाश छिकारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विजेता प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य की कामना किया गया जिसमें प्रत्येक विधा के विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो,शील्ड प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण एवं आभार प्रदर्शन प्रवेश जोशी खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर ने किया । मंच संचालन भोजराम मनहरे एवं  आकांक्षा दुबे ने की।इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिले के समस्त व्यायाम शिक्षक के साथ सभी विधाओं के निर्णायक  व प्रतिभागी उपस्थित रहे।