Disadvantages of Hair Color: बालों को कलर करने का बना रहे हैं विचार, तो जान लें इससे होने वाले ढेरों नुकसान

लाइफस्टाइल डेस्क। एक समय था जब लोग बढ़ती उम्र के साथ सफेद हुए अपने बालों को रंगाया करते थे। लेकिन अब जीवन में बढ़ते तनाव और खराब दिनचर्या की वजह से लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में लोग अपने इन सफेद बालों को छिपाने के लिए अपने बालों को कलर कराने लगे। लेकिन अब तो काले बालों को भी रंगाने का फैशन सा हो गया है। लोग फैशन के चलते अलग-अलग कलर में अपने बालों को रंगाने लगे हैं। लेकिन केमिकल युक्त इन रंगों का इस्तेमाल आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपने बालों को रंगाने का सोच रहे हैं, तो इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में जरूर जान लें।

एलर्जी

हेयर डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों में एलर्जी की समस्या देखने को मिलती है। बाल कलर कराने के लिए रंगों का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों में एलर्जिक समस्याएं ज्यादा देखने को मिलती है। यह समस्या भले ही तुरंत नजर ना आएं, लेकिन बाद में शरीर के हिस्सों में नजर आने लगती है।

बालों को होता है नुकसान

केमिकल युक्त इन रंगों का इस्तेमाल करने से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। कलर लगाने वाले लोगों के बाल तेजी झड़ने लगते हैं। दरअसल, कलर या डाई में पाया जाने वाला अमोनिया बालों के नुकसान पहुंचाता है। इसके अलावा परमानेंट कलर कराने वाले लोगों के बाल कमजोर हो जाते हैं, जिससे वह टूटने या झड़ने लगते हैं।

कैंसर का बढ़ जाता है खतरा

बालों में लगाए जाने वाले कलर या डाई को कई केमिकल्स से मिलाकर बनाया जाता है। यह केमिकल हमारे लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं। इस बारे में कई स्टडी में यह बताया गया है कि हेयर कलर या डाई में पाने जाने वाले केमिकल्स कैंसर की वजह बन सकते हैं।

आंखों को नुकसान

बालों को रंगने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कलर न सिर्फ आपके बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह आपकी आंखों के लिए भी काफी हानिकारक है। लगातार हेयर कलर करवाने वाले लोगों की आंखों की रोशनी भी कम होने लगती है।

त्वचा को भी हो सकता है नुकसान

हेयर कलर सिर्फ आपके बालों, आंखों और स्कैल्प को ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचाता है। हेयर कलर या डाई का इस्तेमाल करने वाले लोगों के शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा पर खुजली,एलर्जी या काले दाग आदि दिखाई देते हैं।