विधानसभा उप निर्वाचन-2022 : मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण

कांकेर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) उप निर्वाचन के लिए नियुक्त 256 मतदान दलों व 61 रिजर्व मतदान दलों में से 156 मतदान दलों को आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान दिवस को मतदान शुरू होने के पहले मॉकपोल कराने तत्पश्चात सीआरसी कराने, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सीलिंग करने, पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों का कर्तव्य, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, परिणीयत व अपरिणीयत लिफाफा इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा उससे संबंधित शंका, समस्या का समाधान भी किया गया। 

निर्वाचन प्रेक्षक (सामान्य) डॉ. एम.व्ही. वैंकटेश ने भी निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दलों से प्रश्न भी पूछे। रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल ने भी मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण प्रभारी व जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर्स की ओर से मतदान दलों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सुरेश चंद श्रीवास्तव, नवरत साव व गोविन्द सार्वा भी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]