बालिका को बेचने ले जा रहे थे दिल्ली, 2 गिरफ्तार

रायगढ़,28नवंबर। मानव तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये लोग एक मासूम बच्ची को बेचने दिल्ली ले जा रहे थे। जिन्हें रायगढ़ रेल्वे स्टेशन से हिरासत में लिया गया।  26 नवंबर की दोपहर आरपीएफ के स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान एक नाबालिग बालिका को सहमी डरी हालत में देखा। जिससे संदेह होने पर उन्होनें पूछताछ की, तो वह कुछ नहीं बता सकी।उसी समय राजू सिंह नाम का व्यक्ति उसके पास आया, जिसने लड़की को दिल्ली ले जाने की बात बताई। लेकिन किस लिये ले जा रहा है इसका जवाब नहीं दे सका। तब आरपीएफ स्टाफ को उस पर संदेह हुआ। दोनों को वे लोग थाना ले आये और बच्ची को विश्वास में लेकर पूछताछ की। बालिका ने जशपुर की रहने वाली बताते हुये बताया कि उसके घरवालों को इस बात की खबर नहीं है कि राजू सिंह उसे दिल्ली लेकर जा रहा है। 

रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक अखिल सिंह ने तुरंत पूरे मामले की जानकारी सिटी कोतवाली को दी। ऐसे में टीआई राजू सिंह पर मानव तस्करी का अपराध दर्ज कर उससे कड़ी पूछताछ की गई। तब पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ। उसने बताया कि वह बालिका को ग्राम लाखा के सुशील वर्मा उर्फ करोड़पति के साथ मिलकर बालिका के घरवालों को बिना कुछ बताए, बहला-फुसला कर बेचने के लिये दिल्ली ले जा रहा था।टीआई के नेतृत्व में एसआई व स्टाफ ने सुशील वर्मा उर्फ करोड़पति के ठिकानों पर दबिश दी और उसे पूंजीपथरा से हिरासत में लिया। दोनों पर भा.द.वि. की धारा 370, मानव तस्करी का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया। बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन करा कल चाइल्ड लाइन से बालिका की काउसिलिंग कराई जायेगी।