CG CRIME : जमीन विवाद बनी हत्या का कारण, कलयुगी बेटे ने बाप की बेरहमी से की हत्या…आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद, 27 नवंबर । जिला गरियाबंद में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ल अमित तुकाराम कांबले छुरा प्रभारी द्वारा तत्परता से मृतक राजेश नागवंशी की मृत्यु के अनसुलझे मामले को सुलझाने की चुनौती लेकर मामले में सफलता हासिल करते हुए हत्या का खुलासा किया है।

मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां दिनांक 26.11.2022 को मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मोंगरा में राजेश नागवंशी पिता ठग्गुराम नागवंशी उम्र 55 साल ग्राम मोंगरा थाना छुरा का हत्या कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचे घटना के संबंध में प्रार्थी बजरंग नागवंशी पिता राजेश नागवंशी उम्र 32 साल ग्राम मोंगरा कि रिपोर्ट पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही एवं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी बजरंग नागवशी ने पुलिस को बताया कि दिनांक 26.11.2022 के प्रातः खेत काम करने गया था, सुबह 10.00 बजे घर जाकर देखा कि आंगन में खुन बह रहा था, तथा उसके पिता राजेश नागवंशी की मौत हो चुका था, प्रार्थी के चाचा सबेराम नागवंशी बताया तुम्हारा छोटा भाई यशवंत नागवंशी घर के जमीन को मेरे नाम पर दर्ज कराओ तथा जमीन की पट्टा मांगने की बात को लेकर झगडा विवाद करते हुये मृतक राजेश नागवंशी को हत्या करने की नियत से लकडी के डण्डा से प्राण घातक हमलाकर हत्या किया, बताया।

आरोपी यशवंत नागवंशी पिता राजेश नागवंशी उम्र 27 साल साकिन मोंगरा थाना छुरा ने अपने पिता को हत्या कर गांव से फरार हो गया था. मामले की गंभीरता के अनुरूप जिला गरियाबंद के पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देशन, में थाना छुरा पुलिस, विशेष टीम द्वारा आरोपी को ग्राम चुरकीदादर से लगे नुआपाडा उड़ीसा के जंगल में आज दिनांक 27.11.2022 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना में प्रयुक्त लकडी का डण्डा घटना स्थल से जप्त किया गया। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने व मामला अजमानतीय होने से आरोपी को आज दिनांक 27.11.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक भुषण चंद्राकर, सउनि सुरेश निषाद, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, धनुष निषाद, जयप्रकाश मिश्रा, चुडामडी देवता स्पेशल टीम आरक्षक ललित नेताम, देवेंन्द्र सोनवानी, दयानंद गौर की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी ::- 01. यशवंत नागवंशी पिता राजेश नागवंशी उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम मोंगरा थाना छुरा जिला गरियाबंद (छ0ग0)।