धमतरी : जिला स्तरीय विज्ञान मेला का हुआ समापन

धमतरी, 27 नवंबर। दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 26 नवंबर को समापन हुआ। प्रदर्शनी में रायपुर एवं धमतरी जिले के कुल 278 विद्यार्थियों ने अपने वैज्ञानिक सोच के अनुरूप विज्ञान माडल को दिखाकर दर्शकों का प्रभावित किया।

संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार धमतरी/रायपुर जिले का विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी आयोजन सेंट मेरी इंग्लिश उ.मा.वि.धमतरी में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में धमतरी जिले से कुल 187 माडल प्रदर्शित हुये जिसमें धमतरी ब्लाक से 58, कुरूद से 72, मगरलोड से 22, नगरी से 35 माडल शामिल है।

इसी तरह रायपुर जिले से कुल 91 माॅडल का प्रदर्शन हुआ जिसमें अभनपुर ब्लाक से 16, आरंग से 13, धरसींवा से 51 एवं तिल्दा ब्लाक से 11 माडल शामिल है। विद्यार्थियों ने कबाड़ से जुगाड कर अपनी वैज्ञानिक सोच के अनुरूप वर्तमान परिस्थिति की समस्या का समाधान को ध्यान में रखकर कम लागत की आवश्यकता की वस्तुओं का निर्माण माडल का प्रदर्शन किया। दर्शकों को प्रभावित करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट माडल का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी के लिए किया गया है। परिणाम के अनुसार धमतरी जिले से 19 एवं रायपुर जिले से नौ माडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

अतिथियों ने भावी वैज्ञानिकों को किया प्रोत्साहित

समापन कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि दिव्यांग आयोग के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, कविता बाबर जिला पंचायत सदस्य ने बच्चों द्वारा माडल की प्रशंसा की। कार्यक्रम में ईश्वर देवांगन, पोखराज साहू, लक्की जैन, भागेश सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर सत्यदेव वर्मा, एनआईएफ प्रतिनिधि सुब्रत बारिक, सहायक संचालक, डा आरएनमिश्रा, बीईओ अथर्व शर्मा, सहायक नोडल रमेश देवांगन थे। कुरुद से प्रतिभा ध्रुव, मगरलोड से केआरसाहू, एवं नगरी ब्लाक से महेश्वरी धु्रव, मंच पर आसीन

थे। निर्णायक प्राध्यापक एवं शिक्षक डा एके सिंह, डीके भारद्वाज, किशोर चेलक, रविन्द्र कुमार साहू, अंकिता पटेल, पीके जोशी, अजय पाण्डेय, मेनका साहू, परविंदर कौर छाबड़ा, सोभा दुबे को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]