ऊर्जा और उत्साह से ओतप्रोत कलाकारों ने अद्भुत नजारा पेश किया : उत्तम वासुदेव

गौरेला पेंड्रा मरवाही। फिजिकल कालेज मैदान पेंड्रा में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव का शनिवार को रंगारंग समापन हुआ। समापन अवसर पर विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसका आयोजन जिला प्रशासन और खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया।

राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों एवं कलाकारों ने ऊर्जा, उमंग, उत्साह के साथ अद्भुत नजारा पेश किया है। उन्होंने कहा कि खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में दम और ऊर्जा का होना जरूरी है, यह हमारे कलाकारों में विद्यमान है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। इसे केंद्रित करते हुए युवा महोत्सव का आयोजन कराने पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया। जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा मरावी और जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा ने भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक और युवा महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के कोने-कोने से आए 15 से 40 वर्ष तक और 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक बहुरंगी वेशभूषा और विविध वाद्य यंत्रों की सुमधुर धुन और ताल पर शानदार लोक नृत्य और लोक गीतों की प्रस्तुति से अतिथियों और दर्शकों का मन मोहा। दोनों वर्ग के प्रतिभागियों ने सुआ, करमा, डंडा, गौरा गौरी की शानदार प्रस्तुति दी। इसी तरह खेल गतिविधियों में गेड़ी दौड़, भंवरा, फुगड़ी, खो-खो के अलावा एकल नृत्य, कत्थक, शास्त्री संगीत, तबला वादन, तात्कालिक भाषण आदि में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान, मनोज गुप्ता, मनीष केसरी, हर्ष गोयल, राकेश चतुर्वेदी, अशोक शर्मा, नफीस खान, खेल अधिकारी सीमा डेविड सहित नागरिक व प्रतिभागी उपस्थित थे।