6वी सीनियर रॉकबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन

अम्बिकापुर । संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में 6वी सीनियर रॉकबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। तीन दिन तक चली इस नेशनल टूर्नामेंट में 10 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को स्थानिय गॉधी स्टेडियम में किया गया। समापन में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, नगर निगम के एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, कांग्रेस ज़िला महामंत्री अरविंद सिंह गप्पू , मिथिलेश सिंह अधिवक्ता, सरगुजा हॉकी संघ से आशीष वर्मा ,रॉकबॉल फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ प्रवीण रापरिया, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत उपाध्याय समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

22 नवंबर से 24 नवंबर तक स्थानिय गांधी स्टेडियम में आयोजित 6वीं रॉकबॉल सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीनों दिनों तक मेज़बान छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, विदर्भ, महाराष्ट्र, तेलंगाना , समेत 10 राज्य की टीम ने हिस्सा लिया। महिला पुरूष दोनो वर्ग में आयोजित इस नेशनल चैंपियनशिप में पुरूष वर्ग में पहले स्थान पर पंजाब दूसरे स्थान पर हिमाचल और तीसरे स्थान पर तेलंगाना की टीम रही। वहीं बालिका वर्ग में ये ख़िताब पंजाब की लड़कियों ने जीता , दूसरे स्थान पर मेज़बान छत्तीसगढ़ रही, तो वहीं तीसरे स्थान पर हरियाणा की टीम रही।

छत्तीसगढ़ रॉक बॉल एसोसिएशन और सरगुजा बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुख्य रूप से ख्वाजा अहमद, राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, रजत सिंह, राजेश सिंह काकु, ए. डी दिवान, ज्ञानेश्वर, कमल किशोर निकुंज, रविन्द्र सिंह, सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।