कलेक्टर ने रीपा की प्रगति, धान खरीदी केंद्र और अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने शुक्रवार को जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत बंशीताल, पीपरडोल एवं मरवाही का दौरा कर रीपा की प्रगति, धान खरीदी केंद्र और अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होने बंशीताल गौठान में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने तेल मील और फ्लाई एैश ब्रिक्स (ईंट) निर्माण के लिए तैयार किए जा रहे शेड, कार्यालय सहित जरूरी आद्योसंरचना के कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने को कहा ताकि उत्पादन शीघ्र शुरू हो सके और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होने पीपरडोल पंचायत में अमृत सरोवर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र पीपरडोल का निरीक्षण किया और उनके परिसरों का समतलीकरण कराने जनपद सीईओ मरवाही को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र बंशीताल और मरवाही का निरीक्षण किया और किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाए गए धान की अलग-अलग ढेरियों का अवलोकन कर धान की नमी एवं धान की शु़द्धता की जांच की। उन्होने किसानों से टोकन की आदि की जानकारी ली। उन्होंने मिलर्स द्वारा धान उठाव के लिए जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए इसके साथ ही मरवाही धान उपार्जन केंद्र जंगल से लगे होने पर वन विभाग से समन्वय कर हाथियों की आशंका को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देव सिंह उईके, सीईओ डॉ. राहुल गौतम, सहायक पंजीयक सहकारिता यू के कौशिक, जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन, धान खरीदी व्यवस्था के नोडल अधिकारी आर के उरांव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।