इस कंपनी ने बढ़ाई अपनी गाड़ियों की कीमतें, 1.6 लाख तक महंगे हुए ये मॉडल्स

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Volvo के तीन मॉडल्स की कीमतें आज से बढ़ गईं हैं. ये तीन मॉडल्स- XC90, XC60 और XC40 Recharge हैं. इन मॉडल्स की कीमतों में 1.8 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. कीमतों में अधिकतम 1.6 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है. कंपनी ने ऐसा बढ़ती इनपुट की लागत के असर को कम करने के लिए किया है. हालांकि, कंपनी के S90 पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और XC40 पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.अब क्या हैं कीमतें?
कंपनी के XC40 रिचार्ज की एक्स-शोरूम कीमत 55.9 लाख रुपये से बढ़कर अब 56.9 लाख रुपये हो गई है. इसी तरह XC 60 मॉडल की कीमत बढ़कर 66.5 लाख रुपये पर पहुंच गई है. वहीं, वॉल्वो के XC90 मॉडल की कीमत बढ़ोतरी के बाद 96.5 लाख रुपये हो गई है. इस मॉडल की कीमत इससे पहले 94.9 लाख रुपये पर मौजूद थी.

स्वीडन में बेस्ड कार बनाने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि लगातार वैश्विक सप्लाई चैन में रूकावटों की वजह से लॉजिस्टिक्स की लागत में बढ़ोतरी हुई है. इससे इनपुट की लागत बढ़ी है. हालांकि, कंपनी ने बताया है कि वह उन ग्राहकों के लिए कीमतों में इजाफा नहीं करेगी, जो आज तक अपनी कारों की बुकिंग कर चुके हैं. ऑटो कंपनी के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार से की जाने वाली सभी बुकिंग्स पर बढ़ी हुई नई कीमतें लागू होंगी.

कंपनी ने क्या बढ़ाए दाम?
वॉल्वो कार इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ती महंगाई की वजह से उन्हें अपने ग्राहकों के साथ इनपुट की बढ़ती लागत को शेयर करना पड़ा है.

इससे पहले वोल्वो ने इसी महीने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार Volvo EX90 से पर्दा उठाया था. ये कंपनी की फ्लैगशिप कार है. बता दें कि Volvo XC40 Recharge और C40 Recharge के बाद ये कंपनी के इलेक्ट्रिक लाइनअप में तीसरा मॉडल है. वहीं, इसी महीने कंपनी ने भारत में लॉन्च की गई पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge की डिलीवरी शुरू की थी. स्वीडिश ऑटो कंपनी ने देश में लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवीको इस साल जुलाई में लॉन्च किया था. XC40 Recharge अपने सेगमेंट की सबसे तेज कार में से एक है. यह कार महज 5 सेकेंड के अंदर 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.