Bharat Jodo Yatra में शामिल होंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर चाम्पा, 24 नवम्बर । अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही भारत जोड़ो यात्रा में आगामी छत्तीसगढ़ से शामिल होने वाले पदयात्री 26 और 27 नवम्बर को खरगौन जिले के मोरटक्का से इंदौर में शामिल होंगे।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के कुल 324 कांग्रेस नेताओं की लिस्ट जारी हुई है, इस लिस्ट में जांजगीर चांपा जिले के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय का भी नाम शामिल है. इंजी. पाण्डेय भारत जोड़ो यात्रा की शुरुवात में कन्याकुमारी से 7 दिन अतिथि यात्री के रूप में शामिल हो चुके हैं। चूंकि छत्तीसगढ़ राज्य में यात्रा नहीं आ रही है इसलिए छत्तीसगढ़ के नेतागण मध्यप्रदेश में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश की प्रमुख सात नदियों का पानी और मिट्टी लेकर नेता यात्रा में शामिल होंगे. जिससे राहुल गांधी के हाथों वृक्षारोपण कराया जाएगा। 26 नवंबर को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में स्थित मोरटक्का से ये यात्रा शुरू होगी जो की इंदौर तक होगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा की शुरुआत सुबह 6 बजे खरगोन के खेरदा से शुरू होगी. इसके बाद सुबह 10 बजे भानबरद में ब्रेक होगा. फिर शाम 4 बजे यात्रा दोबारा शुरू होगी. फिर शाम 7 बजे सनावद में ब्रेक होगा।


27 नवंबर को-सुबह 6 बजे फिर यात्रा शुरू होगी. 10.30 बजे मनिहार में ब्रेक, शाम 4 बजे उमरिया चौकी, खरगोन से यात्रा फिर शुरू होगी. इसके बाद 5.30 बजे मैयापुर धाम, बलवाड़ा में ब्रेक होगा. शाम 6.30 बजे अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद दशहरा मैदान ग्राउंड, महू में नाइट स्टे करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]