Kataghora News : रोवर क्रू के शिविर में 175 यूनिट ब्लड डोनेट, रक्तदाताओं को उपहार में मिला हेलमेट

कोरबा,24 नवंबर। गुरुवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा के अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू, कटघोरा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 175 यूनिट रक्तदान हुआ।
हॉस्पिटल चौक, कटघोरा स्थित रैन बसेरा में प्रातः 10 बजे से आयोजत शिविर में रक्तदान के लिए खासकर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा गया। शाम तक 175 यूनिट रक्तदान दर्ज किया गया। एकता ब्लड सेंटर, बिलासपुर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर की खास बात यह रही कि प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र के साथ ही एक “हेलमेट“ उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। शिविर का नारा था “रक्त देकर आप बचाएंगे लोगों की जान, हेलमेट देकर हम बचाएंगे आपकी जान“।

अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू, कटघोरा के लीडर एवं रक्तदान शिविर के संयोजक अमित धृतलहरे ने बताया कि शिविर में डोनेट किया गया ब्लड थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, उप जेल, कटघोरा के सहायक अधीक्षक मुकेश कुशवाहा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक ललित कुमार सोरी, वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रीतम पुराइन, एकता ब्लक सेंटर के ब्लड बैंक ऑफिसर डा. एसके गिडवानी, नवीन खोब्रागड़े, क्रांति मित्तल, नरेन्द्र साहू के हाथों रक्तदाताओें को प्रमाण पत्र एवं हेलमेट प्रदान किया गया। इस दौरान भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, ब्लॉक सचिव प्रीतमलाल राजवाड़े, संयुक्त ब्लॉक सचिव भूपेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। शिविर के आयोजन में प्रमुख रूप से एसबीआई, कटघोरा शाखा एवं वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रीतम पुराइन ने सहयोग प्रदान किया। नगर निरीक्षक अश्वनी राठौर ने शिविर में उपस्थित होकर हौसला बढ़ाया। शिविर के आयोजन में पार्षद किशोर दिवाकर, आशीष उपाध्याय, अमन पाण्डेय, प्रकाश रजक, कैलाश यादव, सौरभ धृतलहरे, सत्येन्द्र प्रताप, विक्रांत बंजारे, धमेन्द्र राजपूत, राजकुमार बंजारे, राहुल नायडू, ऋषभ राठौर, सौरभ राठौर, युकां नेता विकास सिंह, हरपाल सिंह, अरमान सिद्धीकी,चंचल शर्मा, चित्रिका शर्मा, नीतू बघेल, कुमकुम, गौतम तथा कृषि महाविद्यलाय एनएसएस के कार्यक्रम अधिकरी गौतम भास्कर, सहित रोवर्स, रेंजर्स ने सक्रिय योगदान दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]