0.पशुपालकों से भराए जा रहे संकल्प पत्र, सड़कों को मवेशीमुक्त करने प्रशासन की सराहनीय पहल
0.कोसाबाड़ी चौक से बुधवारी चौक, कोसाबाड़ी चौक से तानसेन चौक होकर जैन मंदिर चौक तक का मुख्य मार्ग होगा मवेशीमुक्त मार्ग
कोरबा,24 नवम्बर | पशुपालकों द्वारा यदि अपने मवेशियों को स्वच्छंद विचरण हेतु सड़कों पर छोडा गया तो उन्हें अब 1000 रूपये का अर्थदण्ड भरना पडे़गा, इस हेतु पशुपालकों से निगम प्रशासन द्वारा संकल्प पत्र भराए जा रहे हैं तथा उन्हें समझाईश दी जा रही है कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोड़े, सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करें, इसके साथ ही प्रशासन द्वारा पशुपालकों का विस्तृत सर्वे भी कराया जा रहा है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन तथा आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर निगम अमले द्वारा शहर की सड़कों को मवेशीमुक्त करने की दिशा में ठोस कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। सड़कों पर स्वच्छंद विचरण कर दुर्घटना का कारण बनने व आवागमन बाधित कर आमनागरिकों के समक्ष असुविधा की स्थिति पैदा करने वाले आवारा मवेशियों पर नियंत्रण करने व सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं तथा कोसाबाड़ी चौक से बुधवारी चौक तक, कोसाबाडी चौक से तानसेन चौक तक तथा तानसेन चौक से जैन मंदिर चौक तक के मुख्य मार्ग को मवेशीमुक्त मार्ग बनाने हेतु निर्देशित किया है। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर निगम अमले द्वारा इस पर ठोस कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है, जिसके तहत शहर में स्थित मवेशीपालन बस्तियों को चिन्हित करते हुए मवेशीपालकों का सर्वे कराया जा रहा है तथा उनसे इस आशय का संकल्प पत्र भराया जा रहा है कि वे अपने पालतू मवेशियों को सड़कों, सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छंद विचरण हेतु खुला नहीं छोड़ेगे, इसके साथ ही प्रशासन द्वारा इन सड़कों में सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से पशुपालकों को सचेत किया जाएगा कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोडे़ अन्यथा 1000 रूपये का अर्थदण्ड भरना पडे़गा।
मवेशियों को घर पर रखें सुरक्षित – आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने शहर के पशुपालकों, दूध डेयरी व्यवसायियों से कहा है कि सड़कों पर मवेशियों के बैठने व विचरण करने से आवागमन बाधित होता है, यातायात व्यवस्था बिगडती है तथा सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, साथ ही सड़कों पर आवागमन करने वाले आमनागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, वहीं वाहनों की ठोकर से मवेशियों को चोट लगने, घायल होने की आशंका भी बनी रहती है, अतः वे अपने पालतू मवेशियों को सड़कों पर न छोडे़, उन्हें घर पर ही सुरक्षित रूप से रखें। उन्होने कहा है कि मवेशियों को यदि सड़कों पर खुला छोड़ा गया तो प्रशासन द्वारा 1000 रूपये का अर्थदण्ड लगाया जाएगा, अतः अर्थदण्ड से बचने के लिए मवेशियों को सड़कों पर न छोड़े।
[metaslider id="347522"]