KV-2 NTPC में स्काउट गाइड का शिविर आरम्भ

कोरबा, 24 नवंबर । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एन टी पी सी कोरबा में भारत स्काउट गाइड का प्रवेश प्रथम एवं द्वितीय सोपान के लिए प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का शानदार आगाज हुआ | मुख्य अतिथि प्राचार्य श्रीमती एम शारदा राव ने लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को निर्देश प्रदान किए ।

तत्पश्चात लीडर ऑफ़ कैंप एच डब्ल्यू बी स्काउट मास्टर अजय साहू ने शिविर के कार्यक्रम एवं उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और जानकारी दी कि इसमें 80 विद्यार्थी 15 स्वयं सेवक एवं 20 शिक्षक प्रशिक्षक , अतिथिगण सहित लगभग 130 लोग अपनी सहभागिता दे रहे हैं | स्काउट नियम ,प्रतिज्ञा , प्रेयर , झंडा गीत , मार्च पास्ट , नाटिंग , पिरामिड निर्माण आदि के प्रशिक्षण के साथ फर्स्ट एड की भी जानकारी शिविर में दी जा रही है। स्काउट मास्टर लखन राम ,मनीष तिवारी ,मुरली मनोहर देवांगन ,अमित धिरते , योगेन्द्र साकार , तोशेन्द्र साहू , दिनेश प्रजापति , गाइड कैप्टन रमा सिंह , अंजना मिंज , मैरी मिंज , कुंती मिंज , मालाश्री बलहाल , नर्स रवीना साहू सहित विद्यालय के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]