कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 78वां दिन है राहुल गांधी ने बोरगांव से आज की पदयात्रा की शुरु,प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई

मध्य प्रदेश। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 78वां दिन है. राहुल गांधी ने बोरगांव से आज की पदयात्रा की शुरुआत की है. बता दें कि प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई. भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी कल इंदौर पहुंच गई थी. प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा भी इंदौर पहुंचे हैं. इंदौर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत किया.कल राहुल गांधी ने बुरहानपुर में जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने कहा कि यात्रा के पीछे दो-तीन लक्ष्य है. यह यात्रा उस नफरत, हिंसा और डर के खिलाफ है, जिसे हिंदुस्तान में फैलाया जा रहा है. डर मिटाना हमारा लक्ष्य है. इस हिंदुस्तान में किसी से डरने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी का तरीका यही है. सबसे पहले, डर फैलाना. युवाओं, किसानों और आम लोगों में डर फैलाना.

जब डर फैल जाता है तो उसे हिंसा में बदल देते हैं. हिंसा डर का ही रूप है. जो डरता नहीं है, वह हिंसा भी नहीं कर सकता. जो डरता है, वह ही हिंसा करता है. इस डर से मुक्ति हमारा लक्ष्य है.’उन्होंने कहा, ‘इस प्यार भरे स्वागत के लिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद. महाराष्ट्र से हमारे साथ आए लोग लौट जाएंगे. महाराष्ट्र में इन्होंने यात्रा बहुत अच्छे से आयोजित की. बहुत अच्छा मैसेज महाराष्ट्र और भारत में गया. यह यात्रा कन्याकुमारी में शुरू की थी. विपक्ष के लोगों ने कहा था कि हिंदुस्तान तीन हजार 600 किमी लंबा है. यह पैदल नहीं तय किया जा सकता. अब देखिए हम मध्य प्रदेश आ गए हैं. 370 किमी यहां चलेंगे. यह तिरंगा श्रीनगर तक जाएगा और हम डरने वाले नहीं हैं.’