Shashi Tharoor सांप्रदायिकता आरोप लगने से हुए नाराज

केरल में सांसद एमपी राघवन समेत कई प्रमुख नेताओं के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ( Shashi Tharoor) ने मुलाकात की। इसे लेकर बुधवार को उन्‍होंने कहा कि उनकी इस मुलाकात को सांप्रदायिकता का रंग दिया जा रहा है। उन्‍होंने इसे लेकर मीडिया में हो रही बातों पर भी ऐतराज जताया।

केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने कहा क‍ि किसी तरह कि सांप्रदायिक गतिविधियों को पार्टी में इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही चेताया कि इस तरह के मामलों के साथ गंभीर कार्रवाई की जाएगी। थरूर ने इसपर सवाल दागा कि कैसे दो कांग्रेस सांसदों की गतिविधियां सांप्रदायिक करार दी जा रहीं हैं।

शशि थरूर के मालाबार दौरे को लेकर मचे हंगामे के बीच सतीशन ने कहा क‍ि पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी या समानांतर गतिविधि की अनुमति नहीं दी जा सकती। ऐसी किसी भी गतिविधि से गंभीरता से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि दो विधानसभा चुनावों में धक्का लगने के बाद प्रदेश में कांग्रेस पटरी पर लौटी है। ऐसे में किसी की समानांतर गतिविधि को सहन कर लेना अच्छा नहीं रहेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]