KORBA : वकीलों ने खोला तहसील ऑफिस के बाबुओं के खिलाफ मोर्चा, जानिए वजह…

कोरबा, 23 नवंबर । जिले के वकीलों ने एक बार फिर तहसील ऑफिस के बाबुओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वकीलों द्वारा राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तहसील ऑफिस के सामने धरने में बैठ गए हैं वकीलों की मांग है कि विगत कई वर्षों से तहसील ऑफिस में जमा बाबुओं का स्थानांतरण अन्य जिलों में किया जाए क्योंकि तहसील ऑफिस के हर विभाग में बाबुओं की कार्यप्रणाली संदेहास्पद है ।

लंबे समय से एक ही जगह जमे होने पर तहसील में दलालों की सक्रियता भी बढ़ गई है जो बाबुओं के साथ सांठगांठ कर तहसील के कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं, धरने पर बैठे वकीलों ने कहा कि अगर इस बार उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो पूरे जिले में कार्यरत अधिवक्ता तहसील के कार्यों का बहिष्कार करेंगे एवं उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]