बिलासपुर, 23 नवंबर। उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश परं अति0पुलिस अधीक्षकशहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल द्वारा जिले में जुआ पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सुश्री पूजा कुमार( IPS)के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के हमराह में सरकंडा पुलिस मोपका चेक डैम के पास ।
इस अभियान के दौरान आरोपी -1. अभिषेक शंकर पिता स्व. विजय शंकर उम्र. 26 वर्ष निवासी – देवरीखुर्द 02.शनि मानिकपुरी पिता मुन्ना मानिकपुरी उम्र. 26 वर्ष निवासी – देवरीखुर्द 03 .अजीत सिंह पिता सतेन्द्र सिंह उम्र -31 निवासी -देवरीखुर्द 04.राजा सिंह पिता राम शंकर सिंह उम्र. 26 वर्ष निवासी – देवरीखुर्द 05 .रामरतन पिता मनहरण निषाद उम्र. 33 वर्ष सा. देवरीखुर्द 06.संदीप कुमार पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र. 21 वर्ष निवासी – देवरीखुर्द 07. आशीष भारद्वाज पिता दावत राम भारद्वाज उम्र. 31 वर्ष निवासी – देवरीखुर्द 08.अनुराग हंस पिता राजेस हंस उम्र. 19 वर्ष निवासी – देवरीखुर्द थाना – तोरवा जिला -बिलासपुर के फड एवं पास से 15800/- रू नगदी , 52 पत्ती तास एवं बोरा फट्टी जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया ।
आरोपियो के विरूद्ध 4(क) जुआ एक्ट के प्रावधानो के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू , प्र.आर.विकास सेंगर, आर. प्रमोद सिंह, सोनू पाल, तदबीर सिंह, अविनाश ,भागवत चन्द्राकर, राजीव सिंह, रवि यादव , मनीष बाल्मीकि, नर्मदा , गोवर्धन शर्मा , रितेश मिश्रा , की अहम भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]