कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जनदर्शन में पहुंचे आवेदकों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही के दिए निर्देश

मौके पर बना बुजुर्ग का राशन कार्ड तो ओमप्रसाद को मिली नई मोटरराइज्ड ट्रायसायकिल

रायगढ़, 22 नवम्बर । सुना था कि जनदर्शन में आने से समस्याओं का निराकरण हो जाता है। आज वह सही साबित हुयी रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छुहीपाली के 84 वर्षीय बुजुर्ग तेजराम विश्वाल के लिए। जिन्होंने राशन कार्ड बनाने के लिए आज पहली बार आवेदन लेकर जनदर्शन में आये थे। उनके आवेदन पर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जनदर्शन में ही उन्हें राशन कार्ड सौंपा तो उनकी आंखे खुशी से नम हो गयी। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह आज जनदर्शन में पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-सूरजगढ़ निवासी दिव्यांग ओमप्रसाद निषाद मोटरराइज्ड ट्रायसायकिल की मांग हेतु आवेदन लेकर आये थे।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने जनदर्शन पश्चात ओमप्रसाद निषाद को नई मोटरराइज्ड ट्रायसायकिल प्रदाय किया। साथ ही धरमजयगढ़ के ग्राम बरतपाली निवासी श्री मंडल कुमार को वाकर प्रदाय किया। इस दौरान निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगडे, अपर कलेक्टर श्री राजीव पांडे सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आज कलेक्टर जनदर्शन में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा आवेदक अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर आये थे। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन राशन कार्ड एवं विधवा तथा विकलांग पेंशन से संबंधित थे। कलेक्टर श्रीमती साहू ने ऐसे सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए संबंधित आवेदकों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
तहसील तमनार के ग्राम पोस्ट डोलेसरा निवासी ईश्वरी प्रधान भू-अर्जन से प्रभावित जमीन का मुआवजा एवं बोनस राशि प्राप्त नहीं होने होने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि उनको मिलने वाली मुआवजा राशि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आहरण कर लिया गया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने उक्त आवेदन पर एसडीएम घरघोड़ा को जांच करने एवं संबंधित पात्र व्यक्ति को मुआवजा राशि दिलाने के निर्देश दिए। रायगढ़ की मीरा तलरेजा आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने संबंधी आवेदन लेकर आयी थी। उनका कहना था कि पति की मृत्यु पश्चात जीवन-यापन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने संबंधित अधिकारी को उचित सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। रायगढ़ विकासखण्ड की महिला स्व-सहायता समूह जो कि रेडी टू ईट निर्माण करती वे सभी महिलाएं भुगतान के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिला समूहों का माह मार्च 2022 का भुगतान आज तक लंबित है। भुगतान लंबित होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने संबंधित अधिकारी को उनके लंबित भुगतान की राशि शीघ्र प्रदाय करने के निर्देश दिए।
पार्षद रंजना कमल पटेल वार्ड क्रमांक 9 में बने पुराने आंगनबाड़ी भवन का जीर्णोद्धार कराये जाने के संबंध आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि चांदमारी स्कूल के बगल में कई वर्षो से पुराना आंगनबाड़ी भवन है, जिसकी दीवारे कमजोर हो गयी है। समय रहते उसमें सुधार हो जाये तो किसी प्रकार की जनहानि नहीं होगी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने उक्त आवेदन पर संबंधित अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।
CMO Chhattisgarh
DPR Chhattisgarh