Surajpur : एनडीआरएफ कटक की टीम ने सिलफिली स्कूल में बाढ़ आपदा बचाव की जानकारी दी

सूरजपुर,22 नवंबर। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तीन बटालियन एनडीआरएफ  गुंडली कटक उड़ीसा की ओर से बाढ़ व अन्य आपदाओं से निपटने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक आपदा प्रबधन प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की ओर से सामुदायिक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली में किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान टीम ने ब्लीडिंग कंट्रोल, स्प्लिंटिंग, सीपीआर, एफबीएओ, फ्लड, लाइटनिंग, भूकंप, सर्पदंश, अग्निशमन, सुनामी, चक्रवात आदि से संबंधित व्याख्यान कर प्रदर्शन किया। जिसमें कुल 530 छात्र-छात्राएं व शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण एसआई राजीव कुमार ने एसओ और ओआर के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली में छात्रों को विभिन्न आपदाओं से बचाव के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया।