Janjgir-Champa : अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर की गई कार्रवाई

1 मिक्चर मशीन, 10 ट्रैक्टर रेत एवं 10 ट्रैक्टर गिट्टी जब्त

जांजगीर-चांपा 22 नवम्बर | कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के आदेश पर शिवरीनारायण तहसील के ग्राम तुस्मा के खसरा नंबर 869 में अवैध प्लाटिंग किये जाने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार शिवरीनारायण बजरंग लाल साहू एवं हल्का पटवारी प्रमोद कश्यप द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। मौके पर रोड़ एवं नाली निर्माण किया जाना पाया गया, जिसके संबंध में मौके पर उपस्थित सुपरवाईजर से अनुमति प्रस्तुत करने के लिए बोले जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कारण अवैध प्लाटिंग के संबंध में मौक पर निर्माण कार्य में सामाग्री 1 मिक्चर मशीन, दस ट्रैक्टर रेत एवं दस ट्रैक्टर गिट्टी को जब्त किया गया एवं जाँच प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई हेतु अनुविभागीय अधिकारी रा. जांजगीर को संप्रेषित किया गया।

भादा में अवैध रेत परिवहन करने पर दो ट्रैक्टर जब्त

जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा आज भादा रेत घाट से अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर दो ट्रैक्टरों को जब्त कर प्रकरण बनाया गया।