School Timing Change : ठंड का असर, कलेक्टर ने स्कूल सुबह साढ़े आठ बजे के बाद लगाने का जारी किया फरमान

जबलपुर, 22 नवंबर । जबलपुर में लगातार पारा गिर रहा है। इससे दिन में भी ठंड की तीव्रता तेज होती जा रही है। इसके असर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों का समय सुबह साढ़े आठ बजे के बाद किए जाने का फरमान जारी किया है।

कलेक्टर सौरभ सुमन के आदेश सभी सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएससी एवं अन्य शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा कि सुबह 8:30 बजे या उसके बाद का समय स्कूल खोलने का रखा जाए ताकि बच्चों को किसी तरह की असुविधा न हो। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है, जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]