धमतरी, 22 नवंबर। शिक्षक समस्या से जुझ रहे ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना करने की मांग की है। समय रहते यदि गांव के दोनों स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
कोड़ेगांव-बी की सरपंच सत्यवती सिन्हा, स्कूल के शाला विकास समिति अध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा समेत ग्रामीण जोगेश्वर कुमार, देशीराम, राजाराम, कुमार, देवनारायण, रामेश्वर कुमार, तेजराम नेताम, सोमनाथ, गिरधारी लाल, शिवकुमार मरकाम, देवराम निषाद, नरेश कुमार आदि ग्रामीण 21 नवंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जनदर्शन में कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंपकर शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला कोड़ेगांव-बी एकल शिक्षकीय है। स्कूल के सभी पांच कक्षाओं को एक ही शिक्षक पढ़ाते हैं। वहीं बालवाड़ी में अध्यापन के लिए भी जाना पड़ता है। ऐसे में कुछ घंटों के लिए स्कूल शिक्षक विहीन हो जाता है, इससे स्कूल में पढ़ाई प्रभावित रहा है, ऐसे में यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या 26 है। इसके अलावा अकेला शिक्षक स्कूल के सभी दस्तावेजी कार्य भी निबटाते हैं। ग्रामीणों ने शासन से प्राथमिक शाला में दो अतिरिक्त शिक्षकों की पदस्थापना करने की मांग की है, ताकि अलग-अलग विषयों को शिक्षक पढ़ा सके।
अंग्रेजी व विज्ञान के शिक्षक नहीं
ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में बताया है कि गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में अंग्रेजी व विज्ञान विषय के शिक्षक पदस्थ नहीं है, ऐसे में दोनों विषयों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित है। जबकि स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 51 है। इस स्कूल में विषय शिक्षकों का पद पिछले 10 वर्षाें से रिक्त है। वहीं विज्ञान विषय के शिक्षक का यहां से अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया गया है, इससे पढ़ाई प्रभावित है। विषयवार शिक्षकों की व्यवस्था व पदस्थापना नहीं होने से माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई का बुराहाल है। यहां के विद्यार्थी अंग्रेजी विषय में काफी कमजोर है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कलेक्टर पीएस को सौंपे ज्ञापन में अंग्रेजी व विज्ञान विषय के शिक्षकों की शीघ्र व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि स्कूल में पढ़ाई बेहतर ढंग से हो सके। समय रहते यदि इन दोनों स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना नहीं होती है, तो ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल का बहिष्कार कर स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी दी है। कलेक्टर पीएस एल्मा ने ग्रामीणों को जल्द ही शिक्षकों की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है।
[metaslider id="347522"]