पांच दिवसीय राजस्थान प्रवास से लौटे डॉ. प्रकाश अनंत, कहा – भारत जोडो यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी

रायपुर, 22 नवम्बर । संगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय डॉ उदित राज के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ कोरबा के नगर पंचायत पाली के निवासी डॉ प्रकाश अनंत को राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रभारी राजस्थान प्रदेश नियुक्त किया गया हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ उदित राज जी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास पर डॉ अनंत जी कोटा पहुचे ।

जहाँ कोटा संभाग के प्रभारी सी पी आर्य जी एवं साथियो द्वारा फूलमाला से स्वागत किया गया। कोटा संभाग प्रभारी द्वारा कोटा संभाग की भारत जोडो यात्रा की संभावित तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं जिला एवं तहसील स्तर की नियुक्ति व जिम्मेदारियों की जानकारी डॉ प्रकाश अनंत जी को दी गई।

द्वितीय दिवस राजस्थान के चेयरमेन सूरजमल कर्दम जी ने जयपुर में फूलमाला एवं साफा पहनाकर डॉ अनंत जी का स्वागत किया।
जयपुर संभाग के प्रभारी बने सिंह मीणा जी (पूर्व आई आर एस) द्वारा आयोजित डी नागोरियान अजमेर बाई पास रोड में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए, जहाँ सैकड़ो की भीड़ ने भारत जोडो यात्रा में हजारों की भीड़ लेकर भरपूर उत्साह एवम उमंग से शामिल होने की प्रदेश प्रभारी डॉ प्रकाश अनंत जी की अपील को स्वीकार किया।

तृतीय दिवस राजस्थान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (आपदा प्रबंधन, सांख्यिकी) एवं भारत जोडो यात्रा के प्रभारी गोविंद राम मेघवाल जी से उनके निवास पर प्रदेश चेयरमैन एवं जयपुर संभाग प्रभारी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की साथ ही भारत जोडो यात्रा में जिला व तहसील स्तर पर के के सी के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात पर सहमति जताई गई।

चतुर्थ दिवस जयपुर स्थापना दिवस पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल हवामहल जयपुर में सम्मिलित हुए, जहाँ देश विदेश से आये पर्यटकों एवं स्थानीय जन समुदाय से मुलाकात की। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य, रंगमंचीय नाटक प्रस्तुत किया गया। डॉ अनंत जी ने जयपुर वासियों एवं प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया।

पांचवे दिवस जयपुर संभाग के प्रभारी बने सिंह मीणा जी एवम अजमेर संभाग के प्रभारी अयूब खान जी के जिला अध्यक्ष, प्रतिनिधि मंडल ने डॉ प्रकाश अनंत को फूलमाला एवं साफा पहनाकर जिन्दाबाद जिन्दाबाद के गगनचुंबी नारों से अभूतपूर्व स्वागत किया। चर्चा के दौरान अजमेर एवं जयपुर संभाग प्रभारियों ने पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं की भारत जोडो यात्रा में लाखों की संख्या में सम्मिलित करने हेतु घर घर जागरूक करने एवं यात्रा की महत्ता को समझाने की पहल पर सहमति जताई गई।

अंतिम में कोटा संभाग के प्रभारी सी पी आर्य द्वारा सभा का आयोजन जिला कार्यालय कांग्रेस कमेटी कोटा में किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रकाश अनंत जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान चेयरमैन सूरजमल कर्दम जी एवम विशिष्ट आतिथ्य जिला अध्यक्ष राजकुमार त्यागी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कट्टर समर्थक 18 सदस्यों ने असंगठित कामगार एवम कर्मचारी कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता सी पी आर्य जी के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें अतिथियों द्वारा फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया।


डॉ प्रकाश अनंत ने प्रदेश चेयरमैन सूरजमल कर्दम एवं समस्त कार्यकर्ता व नियुक्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। डॉ अनंत ने कहा कि भारत जोडो यात्रा के राजस्थान प्रवेश से पूर्व वह पुनः आएंगे और राहुल गांधी जी की राजस्थान प्रदेश की समस्त आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लेंगे।

उक्त जानकारी राष्ट्रीय समन्वयक एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी के निज सहायक लक्ष्मण बघेल ने दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]