भारत आर्थिक अनिश्चितता के बीच वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में आशा की किरण : पीयूष गोयल

नई दिल्ली ,21 नवंबर  वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत आर्थिक अनिश्चितता के बीच वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में आशा की किरण है। श्री गोयल मुंबई में लेखाकारों के वैश्चिक सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि आज पूरा विश्‍व आर्थिक बहाली और मार्ग दर्शन के लिए भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की ओर देख रहा है। वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि जी-20 की अध्‍यक्षता के लिए हमारा मूल मंत्र होगा- वसुधैव कुटुम्‍बकम।

उन्‍होंने कहा कि भारत पूरे विश्‍व को एक परिवार मानता है और इसीलिए जी-20 की अध्‍यक्षता के लिए थीम रखी गई है- एक पृथ्‍वी, एक परिवार, एक भविष्‍य। उन्‍होंने कहा कि जहां पूरे विश्‍व का ध्‍यान उपभोग आधारित विकास पर है वहीं भारत प्रकृति का सम्‍मान करते हुए निरंतरता पर ध्‍यान केन्द्रित करता है। हमारा विश्‍वास समानता में है और भावी पीढि़यों को बेहतर संसाधन सौंपना हमारा दायित्‍व है।