0.निरीक्षण के दौरान बोर खराब होने की शिकायत पर कलेक्टर ने दिए थे निर्देश
0.तत्काल बोर खनन करने से ग्रामीणों में खुशी, पेयजल की समस्या होगी दूर
नारायणपुर,20 नवंबर । कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बीते दिनों अपने सघन दौरा कार्यक्रम के तहत् नारायणपुर जिले के नवसर्वेक्षित गांव हीतुलनाड़, कातुलबेड़ा एवं एड़का का दौरा किया था। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवसर्वेक्षित गांव एड़का के देवगुड़ी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत की थी तथा गावो का निरीक्षण किया था। हितुलनाड निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियो ने बताया था कि गांव में लगा सोलर पानी टंकी का बोर खराब है,
इस पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई थी और तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए थे। क्रेडा विभाग और पीएचई विभाग के अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई। क्रेडा विभाग के अधिकारी ने बोर फसने की बात कही थी इस पर कलेक्टर ने दूसरा बोर करने के निर्देश दिए थे, कलेक्टर के निर्देश पर दूसरा बोर खनन का कार्य शुरू होने से ग्राम वासियो को अब पेयजल हेतु दूर नही जाना पड़ेगा अब ग्राम वासियो में खुशी है।
[metaslider id="347522"]