गर्लफ्रेंड का गला रेतकर हत्या और फिर लाश के पास बैठकर वीडियो में ‘बेवफाई नहीं करने का’ कहने वाला सिरफिरा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े जाने पर भी उसे दूसरे शब्दों में यही बात दोहराई है।जबलपुर में हुए शिल्पा झारिया मर्डर केस में फरार चल रहे आरोपी अभिजीत को पुलिस ने पकड़ लिया है। कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी को एक शख्स ने पुलिस के सामने थप्पड़ मार दिया, हालांकि पुलिस ने उसे धक्का देकर दूर कर दिया पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उसने 10 दिन में 4 हजार किलोमीटर सफर तय किया। आरोपी एक शातिर चोर है। उस पर महाराष्ट्र में चोरी के 37 मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शिल्पा का दूसरे मर्दों से बात करना उसे पसंद नहीं था, इसीलिए प्लान बनाकर उसकी हत्या कर दी।
8 नवंबर की दोपहर शिल्पा का शव जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट के कमरा नंबर 5 में रजाई में लिपटा हुआ मिला था। तब से ही पुलिस अभिजीत की तलाश कर रही थी। शिल्पा मेखला रिसॉर्ट में 6 नवंबर को अभिजीत के साथ पहुंची थी। 7 नवंबर की शाम अभिजीत पाटीदार रिसोर्ट से चला गया था। शिल्पा रूम से बाहर नहीं निकली थी।पलिस के मुताबिक, आरोपी 10 दिन से हर रोज अपनी लोकेशन बदल रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि जबलपुर में शिल्पा की हत्या करने के बाद वह दिल्ली, हिमाचल, चंडीगढ़ और गुजरात के शहरों में छिपने के लिए भागा था। जांच में ये भी पता चला है कि उसने 3 महीने पहले जबलपुर में फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। आरोपी इसी आधार कार्ड से जबलपुर की अलग-अलग होटल में रुका करता था। पुलिस के लिए अब यह भी जांच का विषय है कि आरोपी का आधार कार्ड किसने बनाया था। आरोपी का असली नाम अभिजीत पाटीदार नहीं हेमंत भदोड़े, निवासी नासिक (महाराष्ट्र) है।
अजमेर में ATM से 20 हजार रुपए निकालते ही हुआ ट्रेस
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभिजीत की लोकेशन 17 नवंबर की सुबह 8 बजे राजस्थान के अजमेर में मिली थी। उसने यहां ATM से 20 हजार रुपए निकाले थे। इस पर जब राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी को ट्रेस किया गया, तो उसके शहर से बाहर जाने वाली बस में बैठने का पता चला। इस पर अजमेर-स्वरूपागंज में पुलिस चेकपोस्ट बनाकर बसों को रुकवाकर चेकिंग शुरू की गई। इसी चेकिंग के दौरान शुक्रवार (18 नवंबर) को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
युवती का शव कमरे में पलंग पर रजाई में लिपटा मिला था। रजाई हटाते ही उसकी मौत का पता चला। आरोपी युवक ने इसी कमरे में उसका वीडियो बनाया था। जिसमें उसने कहा था- बेवफाई नहीं करने का।
चार हजार किलोमीटर पीछा करने पर पकड़ाया
आरोपी अभिजीत को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार हजार किलोमीटर तक उसका पीछा किया। आरोपी की लोकेशन हरियाणा के रेवाड़ी में मिली थी। वहां से उसका पीछा शुरू किया गया। लेकिन, शातिर दिमाग हेमंत हर बार पुलिस के पहुंचने के पहले अपनी लोकेशन बदल लेता था। जबलपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी हरियाणा के रेवाड़ी से हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली के रास्ते राजस्थान के अजमेर पहुंचा। वह यहां से भागता, उससे पहले ही अजमेर शहर की सीमा से सटे नेशनल और स्टेट हाईवे पर चेकपोस्ट की मदद से चेकिंग कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
असल नाम अभिजीत नहीं….
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी अभिजीत पाटीदार से शिल्पा का मोबाइल फोन, चेन, अंगूठी और 1 लाख 52 हजार रुपए कैश जब्त किए हैं। भागने के दौरान अभिजीत के मददगारों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी का असली नाम हेमंत भदोड़े है। जो कि मूल रूप से नासिक (महाराष्ट्र) का रहने वाला है। जबलपुर में वह अभिजीत पाटीदार के नाम से रह रहा था।
दूसरे मर्दों के साथ शिल्पा के फोटो देखे… मार डाला
अभिजीत उर्फ हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह शिल्पा से प्यार करता था। उससे शादी करना चाहता था। उसने शिल्पा के मोबाइल में वॉट्सऐप पर दूसरे मर्दों के साथ उसके फोटो देखे थे। इससे शिल्पा के चरित्र पर शक हुआ। उसने युवती को दूसरे पुरुषों से मेलजोल कम करने की समझाइश भी दी। लेकिन, शिल्पा ने दूसरे पुरुषों के साथ मेल- मुलाकात का दौर जारी रखा। अभिजीत के मुताबिक, शिल्पा को वह जब भी कॉल करता, उसका मोबाइल हमेशा बिजी आता था। इससे शिल्पा पर शक गहराता चला गया। मेखला रिसॉर्ट में प्लान बनाकर ब्लेड से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
जबलपुर के रिसॉर्ट में जिस युवती का शव मिला था, उसकी हत्या उसके साथ ठहरे युवक ने ही की थी। युवक ने उसका गला रिसॉर्ट के कमरे में ही रेता था। शुक्रवार को इस हत्याकांड से जुड़े दो वीडियो सामने आए। एक वीडियो में वह रजाई उठाकर खून से लथपथ युवती को दिखा रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में आरोपी युवक वारदात की वजह बताते हुए इसमें अपने एक बिजनेस पार्टनर के शामिल होने की बात कह रहा है। उसका कहना है कि शिल्पा मेरे पार्टनर से बार-बार पैसों की डिमांड कर रही थी। उसी के कहने पर मैंने उसे मार दिया।
मंगलवार को एक युवती का शव रिसॉर्ट के रूम नंबर पांच में रजाई में लिपटा मिला था। उसका गला और कलाई कटी मिली थी। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या की गई है। युवती की उम्र करीब 21 साल बताई जा रही है। वह दो दिन पहले एक युवक के साथ यहां आई थी। जिस मेखला रिसॉर्ट में युवती की लाश मिली वह शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर न्यू भेड़ाघाट रोड पर है।जबलपुर के तिलवाराघाट स्थित मेखला रिसोर्ट के एक कमरे में आज शाम एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा हैं कि जिस समय कमरे का दरवाजा खोला गया था उस समय वह निर्वस्त्र हालत में मिली थी। युवती दो दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ होटल में आकर रुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज जांच शुरू कर दी हैं।
[metaslider id="347522"]