संडे का दिन आप अपनी सेहत के नाम कर सकते हैं। रायपुर में इसी वजह से एक मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया है। इस हेल्थ कैम्प में कोई भी नि:शुल्क जांच का फायदा ले सकता है। अलग-अलग एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम लोगों की जांच कर रही है। रविवार की सुबह से चल रहा ये हेल्थ कैम्प शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।
सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई इस हेल्थ कैम्प का आयोजन कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने जानकारी दी कि इस नि:शुल्क स्वास्थ शिविर में लोग अपनी जांच करवा कर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। ये स्वास्थ्य शिविर मोवा दुबे कॉलोनी के ममता सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल में आयोजित किया गया है। सुबह से अब तक यहां 150 से अधिक लोगों ने जांच करवाई है। यहां रक्तदान शिविर भी लगाया गया है ताकि जरुरतमंद मरीजों को ब्लड डोनेट किया जा सके।
ये डॉक्टर दे रहे सेवाएं
डॉ सुनील रामनानी (कान नाक एवम गला रोग विशेषग), डॉ कनक रामनानी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ पंकज पटेल (जोड एवम हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ राजू साहू (किडनी रोग विशेषज्ञ), डॉ सन्नी उत्तमानी (पेट एवम आंत रोग विशेषज्ञ), डॉ नितिन शर्मा (मधुमेह रोग विशेषज्ञ), डॉ अपराजिता मिश्रा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ निखिल मोतीरामानी (हृदय रोग विशेषज्ञ)।
समाज सेवियों ने रक्त दान भी किया।
डॉ पूजा अग्रवाल ( नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ सिंह (जनरल स्पेशलिस्ट), डॉ सुरभि दुबे (मनोरग विशेषज्ञ), इस स्वास्थ शिविर में ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, स्कैन, आंख की जांच,हियरिंग टेस्ट, एचबी, यूरिक एसिड,शुगर टेस्ट, एचबीएसएजी,डायबिटिक न्यूरोपैथी टेस्ट भी किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए इन नंबर्स पर गुलाब खत्री 9827191516, नितीन कृष्णानी 9691111116, आशीष वासवानी 9827186600 से संपर्क किया जा सकता है।
[metaslider id="347522"]