RAIPUR : फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने की धोखाधड़ी, अमानत में खयानत का मामला दर्ज

रायपुर ,19 नवंबर। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने कंपनी को लाखों का चूना लगाया है। आमानाका थाना पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आमानाका थाने में भारत फांइनेसियंल इन्क्लुजन लिमी ब्रांच के मैनेजर जागेंद्र कुमार वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि मोहबा बाजार राजीव नगर में उनकी कंपनी का ब्रांच आफिस है। कंपनी लोन के किस्त को एकत्रित करने का काम करत है। आरोपित कंपनी में मैनेजर के पद पर रहते हुए तीन लाख 74 हजार 750 रुपये जमा नहीं किया। सावन यादव जनवरी 2021 से 27 अगस्त तक 2022 तक संगम मैनेजर के पर पदस्थ रह कर के कार्यरत था। इसका काम लोन का किस्त बकाया आरडी लाकर कैश के रूप में एकत्रित कर भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लिमिटेड की शाखा टाटीबंध में शाखा में जमा करना था। इसी बीच सावन कुमार अचानक काम छोड़ कर चला गया। लोन के किश्त सदस्यों से जब किस्त के लिए संपर्क कर जमा करने के लिए कहा गया तो जानकारी हुई कि कई सदस्य ने अपना किस्त का पैसा सावन यादव के माध्यम से जमा कर दिया है, लेकिन आफिस में उसकी राशि जमा नहीं की गई। इस प्रकार कई सदस्यों से लोन का किस्त ले कर सावन यादव ने आफिस में जमा नहीं किया। जानकारी मिलने के बाद आफिस रिकार्ड को चेक किया गया तो गड़बड़ी पकड़ी गई।