KORBA : कटघोरा वनमण्डल के जटगा वन परिक्षत्र में पेड़ों की कटाई मामले तीन गिरफ्तार,जेल

कोरबा 20 नवम्बर | जिले के कटघोरा वनमण्डल में पेड़ो कटाई को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। कटघोरा वनमण्डल के वनपरिक्षेत्र जटगा के त्रिकुटी बीट क्षेत्र में कुछ पेड़ों की बलि दे गई। विभाग को जानकारी मिलने पर कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


कटघोरा वनमण्डल में रेंजर मनीष सिंह के भरोसे दो रेंज का प्रभार दिया गया है। रेंजर सिंह के मार्गदर्शन पर वन रक्षक द्वारा एतमा नगर और जटगा वन परिक्षेत्र में नजर रखे हुए है।कुछ दिनों से कुछ लोगों के द्वारा चोरी छिपे पेड़ों की कटाई की जा रही है। इस सूचना के आधार पर वन रक्षक ने सूचना तंत्र का सहारा लिया। सूचना तंत्र के आधार पर ज्ञात हुआ कि ग्राम पाली निवासी पदुम कश्यप एवं कटघोरा निवासी मंगलराम व रामेश्वर चोरी छिपे पेड़ों की कटाई की गई।
वन विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वन विभाग के अनुसार कुछ लोगों के द्वारा वन क्षेत्र में अबैध कब्जा करने की नीयत से नजर गाड़े हुए है।लेकिन वन विभाग उनके मनसूबे पर कामयाब होने नहीं होने देंगे।