आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही से शराब माफियाओं में भय का माहौल

जांजगीर-चांपा 18 नवम्बर । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इस विशेष टीम में आबकारी विभाग के 05 अधिकारी, प्रधान आरक्षक 03, आरक्षक 1 महिला आरक्षक 01 व पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक 03, प्रधान आरक्षक 04, आरक्षक 10 महिला आरक्षक 06 शामिल है।

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। दल द्वारा आज कुल 3720 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया। आरोपियों के आधिपत्य से 128 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। उनके द्वारा 09 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्यवाही में आज थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम चोरिया में आरोपी समारू राम उरांव उम्र 42 वर्ष के कब्जे से 08 लीटर एवं महेतर उरांव उम्र 33 वर्ष निवासी चौरिया के कब्जे से 10 लीटर कुल 18 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसी प्रकार थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के सोंठी सबरिया डेरा में आरोपी हिंगलाज गिरी गोस्वामी के कब्जे से 08 लीटर, स्वरूप गोस्वामी से 15 लीटर एवं पंछी गोस्वामी से 07 लीटर कुल 30 लीटर शराब बरामद किया गया। ग्राम बम्हनीडीह क्षेत्र लतेलपारा में धनाराम मिरी द्वारा अवैध शराब रखना पाये जाने पर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी धनाराम मिरी उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 20 लीटर, रामनारायण खुंटे उम्र 24 वर्ष निवासी लतेलपारा के कब्जे से 30 लीटर व पल्सर मोटर सायकल एवं संतोष बाई सतनामी उम्र 32 वर्ष निवासी लतेलपारा के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में अवैध शराब रखने की सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी तुलसी गोड़ निवासी धाराशिव के कब्जे से 10 लीटर एवं 02 आरोपियों के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) की कार्यवाही की गई। इस प्रकार 11 आरोपियों के कब्जे से कुल 128 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही तेलपारा बम्हनीडीह से 1000 किलोग्राम, संबरिया डेरा सोठी से 1200 किलोग्राम एवं सारागांव चोरिया से 1520 किलोग्राम कुल 3720 किलोग्राम लहान बरामद किया गया जिसे पंचनामा कार्यवाही कर नष्टीकरण किया गया।

विशेष अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, गौरव दुबे, महेश राठौर, सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान व अनु अधि पुलिस लीलाशंकर कश्यप, उनि सुरेश ध्रुव, कामिल हक, गजालाल चंद्राकर, व गठित दल के सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।