युवाओं को मिला मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का प्रशिक्षण

बिलासपुर । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर की ओर से जारी निर्देश के परिपालन में विकासखंड तखतपुर के शासकीय जे.एम.पी. महाविद्यालय व शासकीय जे.एम.पी. हाईस्कूल में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने युवा मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया। 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28 में 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का निर्वाचक नामावली में पंजीकरण कराने, मतदाता सूची में नामांकन की प्रक्रिया के लिए वोटर हेल्पलाईन एप, एनव्हीएसपी व अपने क्षेत्र के बी.एल. ओ. के माध्यम से फार्म-6 भरने की जानकारी दी गई। आगामी निर्वाचन में निष्पक्ष होकर योग्य प्रत्याशी को मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। तहसीलदार तखतपुर  शशांक शेखर शुक्ला, नायब तहसीलदार राहुल साहू की उपस्थिति में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के साथ यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधुलिका लाल व प्राध्यापक  एस.के पाडे, शर्मा, कांत मिश्रा उपस्थित रहे।