शा. इंजी. विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में ‘‘भाषण प्रतियोगिता एवं इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता’’ का किया गया आयोजन

कोरबा,18 नवंबर । आज शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत् प्रदेश के महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में चार स्तरीय (महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर, राज्य स्तर) ‘‘भाषण प्रतियोगिता एवं इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता’’ के अंतर्गत जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा का मार्गदर्शन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा एवं प्राचार्य शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। उपजिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा श्री शिव बनर्जी ने अपने छात्र जीवन की अनुभव एवं कहानी बताया जिससे छात्र-छात्रा अभिप्रेरित हुये।


भाषण प्रतियोगिता का विषय था- ‘‘लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका’’। भाषण एवं इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता में कोरबा जिले के 18 महाविद्यालय के प्रतिभागी, कैम्पस एम्बेसडर एवं स्वीप प्रभारियों ने उत्साहपूर्वक शामिल होकर मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य को सफल बनाने में सहभागिता दी। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. बी.एल. साय विभागाध्यक्ष भूगोल, शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा, श्री अजय मिश्रा सहायक प्राध्यापक कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा, डॉ. डेजी कूजूर सहायक प्राध्यापक शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्या साहू बी.ए. अंतिम शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा, द्वितीय स्थान जैनेन्द्र कुमार एलएलबी प्रथम ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय कोरबा एवं इलेक्शन क्वीज में प्रथम स्थान दीपक जायसवाल बीएससी अंतिम शासकीय महाविद्यालय दीपका द्वितीय स्थान राज पटेल एम.ए. प्रथम सेमेस्टर इतिहास शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रोत्साहन स्वरूप भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 4000/- एवं प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 3000/- एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 4000/- एवं प्रमाण पत्र एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 4000/- एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


युवाओं के बीच इस तरह के कार्यक्रम होने से लोकतंत्र की जड़े मजबूत होती है और ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’ इस लक्ष्य को प्राप्त करने में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण रहा।
महाविद्यालय के इस प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा, जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ. आर. के. सक्सेना का मार्गदर्शन एवं स्वीप कार्यक्रम समन्वयक बलराम कुर्रे सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र के समन्वय एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापकों का सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. दिनेश श्रीवास सहायक प्राध्यापक हिन्दी एवं आभार प्रदर्शन बलराम कुर्रे स्वीप कार्यक्रम समन्वयक ने किया।