भानुप्रतापपुर : कांग्रेस और भाजपा का आज शक्ति प्रदर्शन, दोनों पार्टी के प्रत्याशी भरेंगे नामांकन

रायपुर।  भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन है. अब तक कुल 56 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा है और केवल 3 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. अंतिम दिन आज भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन फार्म जमा करेंगे. इस मौके पर नामांकन रैली निकालकर दोनों पार्टी शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर से विधायक रहे स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम को मैदान में उतारा है. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन रैली दोपहर 12 बजे शुरू होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12:20 बजे कांकेर पहुंचेंगे. नामांकन के बाद बैठक लेंगे तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश स्तरीय नेता भी मौजूद रहेंगे. आदिवासी समाज की ओर से भी प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]