कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे नांमाकन, मुख्यमंत्री बघेल रैली में होंगे शामिल

प्रदेश में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट ( seat)पर उप चुनाव 5 दिसंबर को होंगे। नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी। नामांकन 10 से 17 नवंबर से भरे जाएंगे। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व कांग्रेस( congress) विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन से यह सीट खाली हुई है।

जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापुर उपचुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन है और आज दोनों ही प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आज कांकेर कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन दाखिल करेगी। इस दौरान वे 2 किलोमीटर का रोड शो( road show) करेंगी। सावित्री मंडावी की नामांकन रैली में CM भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

एक नजर में –

सीट – भानुप्रतापपुर (क्र. 80)

नामांकन -10 से 17 नवंबर

नाम वापसी – 21 नवंबर

चुनाव – 5 दिसंबर

नतीजे – 8 दिसंबर

कुल वोटर – 1,95,678

पुरुष मतदाता – 95,186

महिला मतदाता – 1,00491

थर्ड जेंडर – 01

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]