Vedant Samachar

Electric Scooter Fire : गर्मी के मौसम में Electric Scooter में लग सकती है आग ! बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

Vedant Samachar
2 Min Read

Electric Scooter Fire : अगर गर्मियों के मौसम में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ये लापरवाही बरती जाएं तो इसकी बैटरी में धमाका भी हो सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी द्वारा दी गई सभी सलाहों का पालन करें. मैनुअल में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. इन सावधानियों का पालन करके आप गर्मियों में इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोट की घटनाओं से बच सकते हैं.

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर क्षमता से अधिक वजन न डालें. अधिक वजन डालने से बैटरी पर दबाव पड़ता है और वह गरम हो सकती है.

अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की नियमित रूप से जांच करवाएं. बैटरी, वायरिंग और अन्य महत्वपूर्ण भागों की जांच करवाएं. अगर कोई खराबी मिलती है तो तुरंत उसे ठीक करवाएं.

हमेशा कंपनी द्वारा दिए गए चार्जर का ही इस्तेमाल करें. किसी लोकल या खराब चार्जर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. खराब वायरिंग वाले या लूज कनेक्शन वाले सॉकेट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने से बचें. चार्जिंग के समय बैटरी को ध्यान से देखें और अगर कोई असामान्य गर्मी या गंध आती है तो तुरंत चार्जिंग बंद कर दें.

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को कभी भी ज़्यादा गरम न होने दें. इसे सीधे धूप में पार्क करने से बचें. बैटरी को ज़्यादा चार्ज न करें. जब बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाए तो उसे तुरंत हटा दें. बैटरी को हमेशा कमरे के तापमान पर ही चार्ज करें.

Share This Article