पणजी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा पहुंच चुके हैं. गोवा पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद वे यहां गोवा मुक्ति दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन विजय के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया.
टीय राज्य की पुर्तगाली शासन से मुक्ति के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने आज दोपहर यहां पहुंचे मोदी ने बाद में मीरामार में फ्लाई पास्ट और जलयान परेड देखी. गोवा मुक्ति दिवस हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन भारतीय सशस्त्र बलों ने 1961 में गोवा को मुक्त कराया था.
[metaslider id="347522"]