धमतरी-जलजीवन मिशन कार्य का हाल-260 का लक्ष्य केवल 18 कार्य पूर्ण

धमतरी, 16 नवंबर ।हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने के उद्देश्य से धमतरी जिले में जल जीवन मिशन योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत प्रत्येक घर तक पेयजल पाइप लाईन बिछाई जानी है। इस कार्य को तेजी से करने और कई स्थानों पर कार्य को प्रारंभ करने के उद्देश्य से मंगलवार 15 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए । मगरलोड विकासखंड के ग्राम डुमरपाली और कुरुद विकासखंड के ग्राम भालूझूलन में अब तक कार्य शुरू नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। जानकारी के अनुसार रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजनांतर्गत 260 के लक्ष्य के विरुद्ध18 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 242 कार्य प्रगति पर हैं।

जलजीवन मिशन के तहत गठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 63वीं बैठक 15 नवंबर की सुबह कलेक्टर पीएस एल्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज योजना, सोलर आधारित योजना तथा समूह जलप्रदाय योजना की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी योजनाओं को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। बैठक में उन्होंने स्वीकृत योजनावार एवं कार्यवार प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 15 नवंबर सुबह 10.30 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने मगरलोड विकासखंड के ग्राम डुमरपाली और कुरुद विकासखंड के ग्राम भालूझूलन में अब तक कार्य शुरू नहीं होने पर बताया गया कि संबंधित ग्राम पंचायत की ओर से आपत्ति की गई है, जिसके कारण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम कुरुद को प्रशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह कुरुद के ग्राम कोलियारी में टंकी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर भी संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी जलप्रदाय योजनाओं की पूर्णता के प्रतिशत के आधार पर समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए।

योजनाओं की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता एसआर शुक्ला ने बताया कि रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजनांतर्गत 260 के लक्ष्य के विरूद्ध 18 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 242 कार्य प्रगति पर हैं। इसी प्रकार सिंगल विलेज जलप्रदाय योजनांतर्गत 363 स्वीकृत कार्यों में से दो ग्राम के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 209 कार्य प्रगति पर हैं तथा 82 योजनाओं के निविदा आमंत्रण का कार्य प्रक्रियाधीन है।

सोलर आधारित जलप्रदाय योजना के तहत 80 में से 40 योजनाएं पूर्ण

सोलर आधारित जलप्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 80 में से 40 योजनाएं पूर्ण हैं और शेष 40 योजनाएं प्रगति पर हैं। इसी तरह समूह आधारित जलप्रदाय योजना के बारे में बताया कि 05 प्रस्तावित योजनाओं में से सांकरा समूह योजना और घठुला योजना का अनुमोदन सोर्स फाइंडिंग कमेटी के द्वारा किया जा चुका है जबकि रूद्री, बेलरगांव और मोहरेंगा समूह जलप्रदाय योजना शासन के समक्ष विचाराधीन है। कलेक्टर ने सभी कार्यों को शीघ्रता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रियंका महोबिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।