डीएवी सेक्टर 2 के बच्चों ने बाल दिवस पर बिखेरे रंग

भिलाई। डी.ए.वी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 में बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शाला प्रांगण में आज शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित की गई( प्रार्थना में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा गायत्री मंत्र, प्लेज, आर्य समाज के नियम व सुविचार बताए गए तथा राष्ट्रगान किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस प्रियंका शुक्ला ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर  माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर किया।

इस उपलक्ष्य पर  शाला प्रांगण में वृहद हवन  किया गया । हवन में कक्षा तीसरी ,चौथी एवं पांचवी के छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे । हवन के पश्चात छात्र छात्राओं ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत एवं अनुशासित जीवन का दृढ़ संकल्प लिया  । कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दूसरी तक के नन्हे – नन्हे बच्चों ने फैंसी ड्रेस में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया एवं शानदार प्रस्तुति दी। बच्चे रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, डायनासोर, हाथी, कंगारू, खरगोश एवं विभिन्न रूपों मे सज- धज कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के सभी हाउसों द्वारा ग्रुप डांस में शानदार प्रस्तुति दी गई ।

ग्रुप डांस में राजस्थान, छत्तीसगढ़ ,केरल, आसाम आदि प्रांतों के संस्कृति एवं कृषि संबंधी त्यौहारो  को प्रदर्शित करते हुए डांस प्रस्तुत किया गया । ग्रुप डांस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सोलो डांस में भी  बच्चों द्वारा वेस्टर्न, राजस्थानी ,गुजराती, मराठी डांस की बढ़-चढ़कर प्रस्तुति दी गई। बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। क्रिकेट मैच में बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रदर्शन किया गया जिसमें छात्रों की टीम विजेता रही।