विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव 17 नवम्बर को जेवरा में

बेमेतरा ,15 नवंबर।  युवाओं को सास्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तरीय छ.ग. युवा उत्सव 2022-23 का आयोजन 17 नवम्बर  को सुबह 8 बजे से शास. उ.मा.वि. जेवरा में  किया जाना हैं। युवा उत्सव का आयोजन 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से ऊपर दो आयु वर्ग में किया जाना है, जिनमें 20 विधायें शामिल है।

इनमें लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्री गायन (हिन्दुस्तानी शैली), शास्त्री गायन (कर्नाटक शैली), सितार वादन, बासुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंग वादन, हार्माेनियम वादन, गिटार वादन, मणीपुरी, ओडिशी भरत नाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी, वक्तृत्व कला इसके अतिरिक्त ये पारम्परिक विधाये सुवा, पंथी, करमा, सरहुल, बस्तरीहा लोक नृत्य, फूगड़ी, भौंरा, गेडी दौड़, रॉकबैंड, वेशभूषा, फूटफेस्टीवल, चित्रकला, वाद-विवाद, क्वीज, निबंध, कबड्डी, खो-खो आदि भी सम्मिलित है।

अतः आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को संकुल समन्वयक/प्रभारी/प्राचार्य के माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए वृहद प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मंच प्रदान किया जा सके। आयोजन में भाग लेने हेतु पासपोर्ट साईज फोटो आयु प्रमाण पत्र या अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ लावें ।

आयोजन संबंधी जानकारी हेतु  गजानंद सिंह ठाकुर मोबाईल नम्बर 9992347255 जय प्रकाश करमाकर मो. नं. 7000746645, उपेन्द्र सिंह सेंगर मो.नं. 9826168395 एवं विकासखण्ड कार्यालय बेमेतरा में डेमीचंद यादव के पास जानकारी जमा कर 16 नवम्बर  शाम 5 बजे या 17 नवम्बर  सुबह 8 से 9 बजे के बीच कार्यक्रम स्थल शास. उ.मा.वि. जेवरा में पंजीयन करवाकर कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है। उक्त समय के पश्चात् किसी भी प्रतिभागी को सम्मिलित नहीं किया जावेंगा । किसी भी प्रकार का फिल्मी गीत, रिकार्डिंग मान्य नहीं होगा। प्रतिभागी अपना वाद्ययंत्र अपने साथ लावें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]