Adani Foundation द्वारा रायखेड़ा स्कूल परिषर में मनाया गया बाल दिवस

रायपुर,15 नवंबर । रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए 14 नवम्बर को विद्यालय परिसर, रायखेड़ा में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशाल स्तर पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में ग्राम रायखेड़ा के प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक शाला के बच्चों ने शिरकत की, साथ ही ग्राम मुरा, तराशिव, गौरखेड़ा, चिचोली, गैतरा, भाटापारा के समस्त 16 विद्यालयों के शिक्षक एवं बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर कुल 800 बच्चे, शिक्षक तथा अभिवावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवव्रत नायक उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ठाकुर राम ने की, वहीं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व ग्राम सभा अध्यक्ष श्री मोहन लाल नायक उपस्थित रहे।

इस मौके पर श्रीमती नायक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, “14 नवंबर को चाचा नेहरू का जन्म दिवस है, चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते थे, इस कारण उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस भव्य आयोजन के लिए उन्होंने अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद् दिया, और इसे एक सार्थक कार्यक्रम बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन, बच्चों में उत्साह व जोश भरते हैं, जो उनके संर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।”

इसी क्रम में श्री ठाकुर राम जी ने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि, “वक्त अपना है, चाहो तो सोना बना लो या सो कर बिता दो, जीवन में सफलता के पांच ही चरण है शिक्षा, खेल, साहित्य, व्यवसाय और कला। इन पांच क्षेत्रों में आगे बढ़कर सफल हुआ जा सकता है, और अदाणी फाउंडेशन हमें ये पांचो अवसर प्रदान करती है, इसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ।”

इस दौरान अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक विद्यालय को विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री जैसे – क्रिकेट किट, कैरम बोर्ड, चाइनीस चेकर, सांप सीढ़ी, फ़्लाइंग रिंग, वॉली बॉल, टेनिस बॉल इत्यादि प्रदान किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे कक्षा सजावट, रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन, गायन, जलेबी दौड़, मेंढक दौड़, गुब्बारा फुलाओ, फैंसी ड्रेस, गुब्बारा फोड़ो, सुरीली कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्चत्तर माध्यमिक स्तर पर किया गया। समस्त प्रतियोगिताओं के परिणामस्वरूप कुल 170 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं के साथ, कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों, अनुशाषित बच्चों एवं साफ स्वच्छ गणवेश वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार भेंट किये गए।

रायपुर एनर्जन लिमिटेड से इंद्रनील राय चौधरी, योगेश कुमार, देवेश सिंह, पृथ्वीराज लाहिरी एवं अदाणी फाउंडेशन से दीपक कुमार सिंह, श्रीमती प्रीती प्रजापति, खिलेश्वर, दाऊलाल, दीपाली व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]