मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण सड़कों का करें निर्माण – कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 15 नवम्बर । कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने रोड कनेक्टिविटी हेतु कराए जा रहे नवीन सड़क निर्माण, मरम्मत कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नागरिकों को आवाजाही में हो रही समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए गंभीरता से मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण सड़कों का निर्माण करें।

बैठक में नामांतरण, फौती, बंटवारा जैसे राजस्व प्रकरणों का अनुविभागीय स्तर पर समीक्षा करते हुए प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निराकृत राजस्व प्रकरणों की जानकारी हेतु साप्ताहिक कार्य प्रगति प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण समय-सीमा से बाहर लंबित न हो इस बात का विशेष ध्यान दें। उन्होंने बाँस प्लान्टेशन के लिए भी आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पौधे तैयार होने के बाद क्षेत्र के लोगों को वृहद स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में भी परिवर्तन होगा। उन्होंने वन अधिकार प्राप्त हितग्राहियों का शत प्रतिशत केसीसी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर ने उद्वहन सिंचाई योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि समय पर योजनाओं के कार्य पूरे कर किसानों और ग्राम वासियों को लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें। गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी कर सुपर कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग को बढ़ावा देने और गौठानों में गौ मूत्र की खरीदी को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी ब्लॉकों के ग्रामों में आ रही समस्याओं का निराकरण करते हुए बुनियादी सुविधाओं तथा अन्य जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि मैदानी क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों का भी प्रत्येक विभाग से क्रमवार समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी कार्यालयीन समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में वनमण्डलाधिकारी जाधव सागर रामचन्द्र, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुना आम नागरिकों की समस्याएं

कलेक्टर विनीत नंदनवार ने समय सीमा की बैठक के पश्चात जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने आवेदन देकर निराकरण की मांग की। जनदर्शन में सोलर पंप, भूमि से संबंधित विषय, रोजगार आदि से संबंधित आवेदन सौंपे गए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने आए हुए नागरिकों को समस्या का जल्द ही निराकरण किये जाने आश्वस्त किया।