IPL 2023 Retention Live : जानिए कब और कहां देख सकते हैं रिटेंशन की फाइनल लिस्ट

दिसंबर में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 के सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होना है और इससे पहले आज यानी मंगलवार 15 नवंबर को सभी खिलाड़ियों को रिटेंशन की लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को सौंपनी होगी। अगर आप भी इस लिस्ट को देखना चाहते हैं तो आपके लिए ही ये खबर है। दरअसल, वैसे तो कोई खास प्रोग्राम इसके लिए आयोजित नहीं होता है, लेकिन आप आईपीएल टीमों की वेबसाइट और आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस बात की जानकारी जुटा सकते हैं कि कौन सी टीम ने किस खिलाड़ी को रिलीज किया है और कौन सी टीम ने किस खिलाड़ी को ट्रांसफर विंडो के तहत अपने साथ जोड़ा है। 

इसी तरह रिटेंशन की लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आप रात 8 बजे रिटेंशन से जुड़ा शो देख सकते हैं। हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अलग-अलग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर रिटेंशन को लाइव देख पाएंगे। हालांकि, रिटेंशन की डिजिटिल स्ट्रीमिंग इस बार हॉटस्टार पर नहीं होगी, क्योंकि आईपीएल 2023 के डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं।