RAIPUR : महतारी एक्सप्रेस से पहले पहुंची डायल 112, गाड़ी में हुआ बच्ची का जन्म…

रायपुर । अपराधियों को पकड़ने के अलावा पुलिस की डायल-112 जरूरतमंदों के लिए भी वरदान साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला खरोरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां प्रसव पीड़ा से परेशान गर्भवती की मदद के लिए 112 पहुंची, और महिला ने वाहन में ही स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

खरोरा थाना को सूचना प्राप्त हुइ कि भैंसमुडीं (भैसा) निवासी  पिंकी तुरकाने पति रूपेन्द तुरकाने उम्र 24 वर्ष को प्रसव पीडा हो रही है। फोन करने के बाद भी 102 और 108 वाहन नहीं पहुंचे। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए डायल-112 के आरक्षक राजेश वर्मा और ड्राइवर सुखनन्दन साहू ने फ़ौरन प्रसूता को अपनी ईआरवी में बैठाकर सीएचसी खरोरा के लिए रवाना हुए। लेकिन कनकी गांव पहुंचेते ही प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी, और प्रसूता ने 112 वाहन में ही स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। दोनों जच्चा-बच्चा को सीएचसी खरोरा में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों स्वस्थ हैं। डायल-112 की त्वरित सहायता के लिए परिवार ने आरक्षक राजेश वर्मा और वाहन चालक सुखनन्दन साहू का आभार व्यक्त किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]