Raipur Railway SP धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही, 30 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गये 02 तस्कर

रायपुर,14 नवंबर। पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिसमे जी.आर.पी. थाना बिलासपुर द्वारा 02 शराब तस्करों से 30 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ट्रेनों के माध्यम से शराब एवं गांजा तस्करी की शिकायतें लगातार प्राप्त होने पर शासकीय रेल पुलिस, थाना बिलासपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक (रेल), रायपुर धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक(रेल), रायपुर एस.एन. अख्तर के नेतृत्व में शराब एवं गांजा तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में चेकिंग दौरान रेलवे स्टेशन बिलासपुर में ट्रेन नं. 20808 हीराकुण्ड एक्सप्रेस के जनरल बोगी डी-2 में आरोपी (1) विनय सिंह पिता यदुवंश सिंह, उम्र 50 वर्ष, ग्राम फेसरा थाना नवीन नगर जिला औरंगाबाद (बिहार) हाल पता गगन दीप भाटिया का शराब दुकान (म.प्र.) एवं (2) उपेन्द्र सिंह पिता निर्भय सिंह, उम्र 50 वर्ष, ग्राम चन्द्रही थाना कस्मा जिला औरंगाबाद (बिहार) से 30 बोतल अंग्रेजी शराब ब्रांड (CHIVAS 12, THE GLENLIVET 15 & CHIVAS REGAL 18 ) कीमती 1,78,770/- रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी होटलों व ढ़ाबा में सप्लाई हेतु गगन दीप भाटिया शराब दुकान (म.प्र.) के मैनेजर बबन गुप्ता से शराब की बोतलें लेकर चंदिया जिला उमरिया (म.प्र.) से विशाखापटनम ले जा रहे थे। इसके पूर्व भी जी.आर.पी. द्वारा 03 प्रकरणों में क्रमशः 10-10 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ा गया है।


उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक डी.एन. श्रीवास्तव, उप निरी. भूपेश राठौर, आरक्षक कलेश्वर सोनवानी जीआरपी बिलासपुर एवं आरपीएफ बिलासपुर के सउनि. एस.एस. बघेल, आरक्षक बैधनाथ का उल्लेखनीय योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक (रेल), रायपुर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।