Vedant Samachar

पीएम वाय कॉलोनी के सोकपीट की तत्काल बैरिकैटिंग, छत्तीसगढ़ नगर के गढ्ढे को पाटा गया

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,14अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार नगर निगम की प्रधानमंत्री आवास योजना ( पीएमवाय ) की टीम द्वारा विगत दिवस की आकस्मिक दुर्घटना के पश्चात तत्काल नगर निगम जोन 7 क्षेत्र के तहत गुलमोहर पार्क पीएमवाय कॉलोनी के सोकपीट के चारों ओर जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से बैररिकैटिंग करने की कार्यवाही स्थल पर की गयी है। वहीं नगर निगम जोन 6 की टीम द्वारा जोन के तहत छत्तीसगढ़ नगर में शीतला मन्दिर के समीप पेयजल कार्य हेतु खोदे गए गड्ढे को तत्काल पाटने की कार्यवाही स्थल पर तत्काल की गयी है।

बता दें कि गुलमोहर पार्क में रविवार को निगम के खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से एक 7 साल के दिव्यांश की मौत हो गई है। आज बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं 12 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने पर लोग आक्रोशित हैं। गुलमोहर पार्क के बाहर धरने पर बैठे हैं। बता दें कि दिव्यांश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस घटना के बाद से परिजन को रो-रोकर बुरा हाल है। पिता कहते हैं कि 2015 में शादी के तीन साल बाद मन्नत और पूजा पाठ के बाद दिव्यांश पैदा हुआ था।

Share This Article